पीपलकोटी सुरंग में बड़ा हादसा,  दो लोको ट्रेन आपस में टकराई, 60 मजदूर घायल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पीपलकोटी सुरंग में बड़ा हादसा,  दो लोको ट्रेन आपस में टकराई, 60 मजदूर घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में निर्माणाधीन विष्णुगढ़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। पीपलकोटी क्षेत्र की सुरंग के भीतर मजदूरों को ले जा रही एक लोको ट्रेन की सामग्री ढोने वाली दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 59 से 60 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ, जब शिफ्ट चेंज के दौरान लोको ट्रेनें मजदूरों को कार्यस्थल तक पहुंचा रही थीं। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर किसी तकनीकी खामी के कारण यात्रियों को ले जा रही ट्रेन और सामग्री ढोने वाली ट्रेन आपस में टकरा गईं। उस समय ट्रेन में कुल 108 से 109 लोग सवार थे।हादसे में घायल मजदूरों में उड़ीसा, बिहार और झारखंड के कामगार शामिल हैं। टक्कर के बाद सुरंग के भीतर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूरों को हाथ-पैर में फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ को हल्की चोटें लगी हैं।हादसे की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी गौरव कुमार के अनुसार सभी लोगों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया, जिससे किसी तरह की जानमाल की और बड़ी क्षति नहीं हुई।

दो अस्पतालों में चल रहा इलाज
घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 42 घायल मजदूरों का इलाज गोपेश्वर जिला अस्पताल में किया जा रहा है और 17 घायलों को पीपलकोटी स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अनुसार फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है।

Related posts

Loksabha election 2024 BJP Star Campaigner list release : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने इन राज्यों में जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जगह, इनका कटा पत्ता

admin

24 दिसंबर , रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

आपातकाल की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पीएम मोदी ने किया याद

admin

Leave a Comment