Indore Building Collapses इंदौर में बड़ा हादसा: इमारत भरभराकर गिरी, कई लोग दबे, राहत-बचाव जारी, विडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Indore Building Collapses इंदौर में बड़ा हादसा: इमारत भरभराकर गिरी, कई लोग दबे, राहत-बचाव जारी, विडियो

जवाहर मार्ग झंडा चौक के समीप दौलतगंज में सोमवार रात 9 बजे दो मंजिला इमाइत भरभरा कर गिर गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच लेकिन मलबे को हटाने का कोई इंतजाम नहीं था। नगर निगम की रिमूवल टीम व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। तीन जेसीबी के माध्यम से रात 10.30 बजे तक छह घायलों को मलबे से निकाला जा चुका था। जानकारों के मुताबिक इस इमारत में छह परिवारों के रहने की सूचना है। घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

निगम के अधिकारियों के मुताबिक यह इमारत अवैध रुप से बनी है। जानकारों के मुताबिक छह से सात साल पहले इस इमारत के निर्माण की बात कही जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक इमारत के पिलर कमजोर होने के कारण इमारत धंसी जिसके कारण यह हादसा हुआ। देर रात तक घायलों को मलबे से निकालने का कार्य जारी रहा। मौके पर एसडीईआरएफ की टीम भी रेस्क्यू किया और कलेक्टर शिवम वर्मा भी मौके पर पहुंचे।

Related posts

‘डेली लोकमंच’ पर दिनभर की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

ICC choose Virat Kohli player of the month : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया

admin

Leave a Comment