अंडरवर्ल्ड से नजदीकियों के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अरेस्ट, यूपी के इस जिले के रहने वाले नवाब मलिक ने सपा से शुरू की सियासी पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
अपराध राजनीतिक राष्ट्रीय

अंडरवर्ल्ड से नजदीकियों के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अरेस्ट, यूपी के इस जिले के रहने वाले नवाब मलिक ने सपा से शुरू की सियासी पारी

गौरतलब है कि मंत्री मलिक से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज पूछताछ की गई थी। जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।

अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन पर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच महाराष्ट्र से आई एक खबर ने सियासी पारा गर्म कर दिया। जिसमें एनसीपी, शिव सेना और कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आइए आपको बताते हैं क्या मामला है, जिसमें महाराष्ट्र गठबंधन सरकार में शामिल एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के एक सुर नजर आए। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को 8 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया। नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मलिक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुख्यमंत्री ठाकरे से टेलीफोन पर बात की। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि ये निचले स्तर की राजनीति है। केंद्रीय एजेंसी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने उद्धव सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि मलिक महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दें। उन्होंने गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी। यहां आपको यह भी जानकारी दे दें कि नवाब मलिक मूल निवासी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के रहने वाले हैं। नवाब का जन्म 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला तालुका के एक गांव में हुआ था। उसके बाद नवाब मलिक मुंबई चले गए थे। उनकी पढ़ाई लिखाई मुंबई में ही हुई है। नवाब मलिक ने अपनी सियासी पारी समाजवादी पार्टी के साथ 1995 में शुरू की थी। मुंबई के नेहरू नगर से सपा के टिकट पर विधायक भी चुने गए थे। फिर साल 1999 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए । उस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में उन्हें राज मंत्री भी बनाया गया । कुछ समय बाद सपा के साथ मनमुटाव के चलते वे एनसीपी में शामिल हो गए। तब से वे शरद पवार की पार्टी एनसीपी से जुड़े हुए हैं। मौजूदा समय में नवाब मलिक उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं।

Related posts

दोनों अभिनेताओं की मस्ती: दिल्ली एयरपोर्ट पर ही बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान करने लगे डांस, देखें वीडियो

यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी रैलियों पर फिर लगाई रोक, इस तारीख तक जारी रहेंगे प्रतिबंध

admin

बेरोजगार बोले क्या करें मजबूरी, चपरासी-ड्राइवर, माली और स्वीपर के 15 पोस्ट के लिए हाई क्वालिफाइड हजारों युवा लगे कतार में

admin

Leave a Comment