यह खबर महिला ग्रहणियों के लिए अच्छी नहीं है। आज अगर जिन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर ले लिया होगा उनका 50 रुपए फायदा हो गया। जो भी ग्राहक आज एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं ले पाया है उसे कल मंगलवार से 50 रुपए अधिक देना होगा। यानी उसकी जेब पर भी यह महंगाई का झटका लगने वाला है। केंद्र सरकार ने लंबे समय बाद रसोई गैस पर कीमत बढ़ाई है। पिछले साल 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को सौगात देते हुए 100 रुपए की कटौती की थी। लेकिन अब कल से सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे। केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज बढ़ोतरी करने का एलान कर दिया है। सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। मंगलवार 8 अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (7 अप्रैल) बढ़ोतरी करने का फैसला कर दिया है। सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, मंगलवार, 8 अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। पीएमयूवाई लाभार्थियों को जो सिलेंडर अब तक 500 रुपये में मिल रहे थे, वो अब 550 रुपये में मिलेंगे। वहीं, गैर लाभार्थियों को मिलने वाली सिलेंडर गैस की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।
previous post
next post