टीम इंडिया लगातार दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश से हार गई। बांग्लादेश जैसी टीम के साथ भारत का लगातार दो मैच हारना यह शर्मनाक है। पहले वनडे में भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हरा दिया था। बुधवार 7 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने पिछली गलतियों से कोई सबक नहीं सीखा और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दी। भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया।
272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे। आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जमाया। लेकिन उन्हें आखिरी गेंद पर वह छक्का नहीं जमा सके । 3 मैच की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने वह 9वें नंबर पर खेलने आए। रोहित शर्मा ने आखिरी बॉल तक टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ी और 28 बॉल में 51 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने इस दौरान 3 चौके जड़े और 5 छक्के जमाए। लेकिन आखिर में भारत को जीत नहीं दिला सके। अब बांग्लादेश के साथ आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने नाबाद शतक जड़ा।
वहीं महमूदुल्लाह ने 77 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शांतो ने 21, नासुम अहमद ने 18 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2, उमरान मलिक ने 2 विकेट चटकाए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 56 रन बनाए। अंत में चोटिल रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन अंतिम गेंद पर छक्का नहीं सके। कप्तान ने 9वें नंबर पर उतरकर 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने 3, मेहदी हसन ने 2, शाकिब अल हसन ने 2, और महमूदुल्लाह ने 1 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।