(Return monsoon heavy rain) : विदा ले रहे मानसून ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर में कहर बरपा रखा है। पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें जलमग्न हैं । दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के बीच सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। ऐसे ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस और एटा में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यूपी के अधिकांश जिलों में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। ऐसे ही उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश ने त्राहिमाम मचा रखा है। राजधानी देहरादून में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बीच चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। चार धाम आने वाले तीर्थयात्री बारिश की वजह से फंसे हुए हैं। दिल्ली और करीबी इलाकों में बीती रात से बारिश ने कहर बरपा रखा है। गुरुग्राम में देर शाम की तस्वीरें ही डराने वाली है। गाडियां पानी में डूबती रही और लोग जैसे सड़क पर समंदर तैरते रहे। गाजियाबाद से लेकर नोएडा- ग्रेटर नोएडा और मेरठ में स्कूल बंद कर दिए हैं। गुरुग्राम में सलाह दी गई है कि लोग घरों से काम करे और स्कूलों को बंद रखा जाए। सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश की रफ्तार जारी है और आसमान में छाए काले घने बादल बता रहे हैं कि आज का दिन भी बारिश से भरपूर होगा । मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी, दिल्ली और करीबी इलाकों में बारिश आज कहर बरपा सकती है ।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।लखनऊ, कानपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ, फिरोजाबाद, आगरा और नोएडा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं वहां प्रशासन चौकन्ना है। लिहाजा इन जिलों में लोगों से भी अलर्ट रहने को कहा गया है। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। मध्य प्रदेश के छतरपुर में नदी पूरे उफान पर हैं। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। नदी के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा है।
यहां कोशियर नदी के उफान को देखकर लोग सहम गए हैं। फिलहाल इस उफनती नदी में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन सैलाब के बीच जाना जान से खिलवाड़ करने जैसा है। सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इसी महीने 30 सितंबर तक पूरे उत्तर भारत से मानसून विदा ले लेगा। मानसून जाते-जाते कई राज्यों को तरबतर कर रहा है। इसके साथ कई शहरों की सूरत भी बिगाड़ दी है। लगातार हो रही बारिश के बाद पारा भी तेजी के साथ लुढ़क गया है। बताया जा रहा है कि अभी 2 दिनों तक मौसम ऐसे ही रह सकता है।