बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय बैठक के लिए पहुंचने लगे विपक्ष के नेता, सोनिया गांधी राहुल गांधी और ममता बनर्जी भी पहुंचीं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 22, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय बैठक के लिए पहुंचने लगे विपक्ष के नेता, सोनिया गांधी राहुल गांधी और ममता बनर्जी भी पहुंचीं

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। पटना के बाद आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में होनी है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी। इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके।



बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में दो दिनों तक बैठक चलेगी, जहां 26 पार्टियां महामंथन में शामिल होंगी। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि इसमें 26 पार्टियां शामिल होंगी। विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा। गठबंधन का नया नाम या फिर UPA ही रखने, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं। इस बैठक में 26 समान विचारधारा वाले दल हिस्सा ले सकते हैं।



महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई से बेंगलुरु के लिए निकल गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली से रवाना हुए। इनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हुए। मीटिंग में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। विपक्ष की बैठक पर कर्नाटक के सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था विपक्षी पार्टियों ने नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी ने खराब की है। सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ रही हैं। बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली में रहने के बजाय विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अवसरवादियों का ऐसा गठबंधन भारत के वर्तमान और भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है।

बेंगलुरु में इस महाबैठक का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, सीपीआई-माले प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य और आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा आईयूएमएल से के.एम. खादर मोहिदीन, केरल कांग्रेस-एम से जोस के. मणि, एमडीएमके से वाइको, वीसीके से थोल थिरुमावलवन, एन.के. भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड से राज्यसभा प्रत्याशी किए घोषित, देखें लिस्ट

admin

रविवार रात 9 बजे तक की प्रमुख खबरों

admin

Himachal Pradesh Landslide Kullu Market Washed Away VIDEO : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर, पहाड़ों पर बना पूरा बाजार ही भरभरा कर ढह गया, देखें दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर का वीडियो, 12 लोगों की मौत

admin

Leave a Comment