लॉन्च : होंडा ने बाजार में उतारा नया स्मार्ट एक्टिवा, इस टू व्हीलर में कंपनी ने "कार की दी टेक्नोलॉजी" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

लॉन्च : होंडा ने बाजार में उतारा नया स्मार्ट एक्टिवा, इस टू व्हीलर में कंपनी ने “कार की दी टेक्नोलॉजी”

होंडा सोमवार 23 जनवरी को देश में एक ऐसा टू व्हीलर एक्टिवा लॉन्च किया है जो कार की टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिसमें कार जैसा रिमोट फीचर दिया गया है और इसकी खास बात यह है कि आप इसे कीलेस स्टार्ट (बिना चाबी लगाए स्टार्ट) कर सकते हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को नई 2023 Activa 6G (2023 एक्टिवा 6जी) के लॉन्च का एलान किया है। इसके साथ ही घरेलू बाजार में पहली बार होंडा स्मार्ट चाबी टेक्नोलॉजी पेश की गई है। कंपनी ने एक्टिवा H-Smart को तीन ट्रिम (वैरिएंट) और 6 कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है। नया होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 74,536 रुपये, डीलक्स मॉडल की कीमत 77,036 रुपये और स्मार्ट मॉडल की कीमत 80,537 रुपये एक्स शोरूम है। दिलचस्प बात यह है कि होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर में 5 ऐसी नई टेक्नोलॉजी मिलेंगी, जो अब तक किसी भी टू-व्हीलर में नहीं आती हैं। होंडा एक्टिवा स्मार्ट की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्मार्ट की के जरिये आप स्कूटर को लॉक-अनलॉक, स्टार्ट, बूट स्पेस ऐक्सेस और फ्यूल लीड को खोल सकते हैं। इसमें ऑटो-लॉक फंक्शन भी है और आप जैसे ही स्कूटर से दूर होंगे तो यह अपने आप लॉक हो जाएगा। होंडा एक्टिवा स्मार्ट वेरिएंट में अलॉय व्हील के साथ ही नया कलर ऑप्शन भी आया है।

Related posts

Himachal Pradesh Accident : हिमाचल में दर्दनाक हादसा : गाड़ी गहरी खाई में गिरने से सात पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम सुखविंदर ने जताया दुख

admin

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राज्य में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की

admin

Goa Mopa international airport inaugurated PM Modi : पीएम मोदी आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

admin

Leave a Comment