केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालुओं की पूरी हुई मनोकामना, मंदिर परिसर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया, देखें तस्वीरें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालुओं की पूरी हुई मनोकामना, मंदिर परिसर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया, देखें तस्वीरें

श्रद्धालुओं के लिए इससे बड़ी मनोकामना और कोई नहीं हो सकती है जब बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा रहे हों और वह सामने मौजूद हो। आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए। इस दौरान मंदिर के सामने खड़े हजारों श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाए। मंदिर परिसर भोले की भक्ति में डूब गया। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट भी छह माह बाद शुक्रवार सुबह 6:25 पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के पट खुले। जिसके बाद बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया। इस मौके पर 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के पूरे मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । कोरोना महामारी फैलने के बाद से यहां भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं थी। कपाट खुलते ही बाबा की पूजा-आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाए। गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और पूजा में शामिल हुए। कपाट खुलने के बाद धामी ने सबसे पहले पीएम मोदी के नाम की पूजा की। आज भी मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर पूजा की है। बता दें कि आठ मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा को श्रद्धालु पूरा कर पाएंगे। अक्षय तृतीया पर मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। इसके साथ ही चार धाम की यात्रा भी शुरू हो गई थी।  

Related posts

Uttarakhand: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए

admin

19 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दीपावली से पहले महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर

admin

Leave a Comment