केदारनाथ धाम यात्रा रोकी गई, रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी समेत कई जगहों पर हजारों श्रद्धालु फंसे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

केदारनाथ धाम यात्रा रोकी गई, रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी समेत कई जगहों पर हजारों श्रद्धालु फंसे

इस साल चार धाम यात्रा करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों के साथ हर दिन कुछ न कुछ घटना घटित हो रही है। अब तक 60 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। अधिकांश लोगों ने हृदयाघात की वजह से जान गंवाई है। बारिश और कड़ाके की ठंड की वजह से भी तीर्थयात्री को चार धाम मार्ग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने सोमवार को दी। वहीं दूसरी ओर लगातार मौसम खराब होने की वजह से आज प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा अगले आदेशों तक रोक दी है। 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश और की वजह से श्रद्धालु फंसे हुए हैं। आठ हजार यात्रियों के धाम रवाना होने के बाद प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा रोक दी है। इन यात्रियों को पैदल मार्ग पर रोका गया है। रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया। वहीं सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया। बता दे कि उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह से लगातार बारिश के बाद, हमने भक्तों को पैदल रोक दिया है और उनसे अपने होटलों में लौटने का आग्रह कर रहे हैं, अभी के लिए मंदिर न जाएं । 

Related posts

14 जुलाई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

24 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

आज “गुरु-शिष्य” के पवित्र रिश्ते का दिन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने गुरुओं को किया वंदन

admin

Leave a Comment