Kedarnath by election : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले दिन भाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए - Daily Lok Manch
January 19, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Kedarnath by election : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले दिन भाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए

 


केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन बीजेपी से से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ आशुतोष भंडारी, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

 



भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कुलदीप रावत आदि शामिल हुए।

 



कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, प्रदीप थपलियाल शामिल हुए। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉ आशुतोष भंडारी ने परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ बाजार में जुलूस निकालते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे।

 



उनके साथ नामांकन के दौरान यूकेडी के अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत, अशोक चौधरी, बलबीर सिंह चौधरी, पुरण सिंह निवाला, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। त्रिभुवन चौहान परंपरागत धोती कुर्ता पहन कर नामांकन करने के लिए पहुंचे तो सबके आकर्षण के केंद्र बन गए।

त्रिभुवन चौहान ने किया नामांकन दाखिल।




भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कुलदीप रावत के साथ तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे।

 




कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल,जिला अध्यक्ष कुँवर सजवान, प्रमुख प्रदीप थपलियाल पहुंचे थे। नामांकन के बाद मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को डाइवर्ट करना और यात्रा के नाम पर स्थानीय छोटे व्यापारियों को परेशान करना, उनकी आजीविका को तोड़ने का पाप बीजेपी ने किया है और जनता इस चुनाव में इनको सबक सिखाएगी।

 


निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में दलबल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। त्रिभुवन चौहान परंपरागत धोती कुर्ता पहनावा में नामांकन करने के लिए पहुंचे तो सबके आकर्षण के केंद्र बन गए। केदार घाटी अनेक त्रासदी और रोजगार के संकट को झेल रही है। वे जनता के प्रतिनिधि के रूप में यह चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

IPL WINNER 2025 आईपीएल का नया चैंपियन बना आरसीबी, 6 रन से हारा पंजाब किंग्स, मैदान में खिलाड़ियों के निकले आंसू, किसी के खुशी में तो कोई गम में हुआ उदास

admin

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, वन्यजीव संघर्ष मुआवजा बढ़ा, महिलाएं अब कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम

admin

Earthquake: तेज भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, कई लोगों की मौत

admin

Leave a Comment