यहां देखें वीडियो 👇
(CM Pushkar Singh Dhami kabaddi-kabbadi played children) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों में खेल के प्रति जोश जगाने के लिए जाने जाते हैं। आए दिन राज्य के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित भी करते रहते हैं । चाहे टीम इंडिया के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत, अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एथलीट्स मानसी नेगी समेत आदि खिलाड़ियों को सम्मानित भी कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम धामी ने राज्य में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बढ़ाने के लिए “खेल नीति” भी लागू की हुई है। गुरुवार, 17 नवंबर सीएम धामी उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री धामी आज से शुरू हुई 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ करने गए थे। शुभारंभ करने के बाद सीएम धामी अपने आप को रोक नहीं सके और मैदान में ही खिलाड़ियों के बीच कबड्डी खेलने लगे। मुख्यमंत्री धामी ने कबड्डी-कबड्डी बोलकर युवा खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ी मुख्यमंत्री को अपने साथ कबड्डी खेल कर खूब उत्साहित नजर आए। इस दौरान देश भर से आए खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के सामने मार्च पास्ट भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन किसी भी खेल के लिए स्पोर्ट्समैनशिप बहुत जरूरी है। खेल के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं। यही सबसे बड़ी जीत है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में आए हुए आप सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति से यहां एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रही है, जो हमें कार्य करने के लिए एक नई ऊर्जा देती है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौहान, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद आदि उपस्थित रहे। बाद में सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज हरिद्वार में युवा खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया, प्रदेश के युवा विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर राज्य की कीर्ति पताका को सम्पूर्ण विश्व में फहरा रहे हैं। उनके अंदर ऊर्जा का संचार करने हेतु हम राज्य में नई खेल नीति से सकारात्मक माहौल बना रहे हैं। बता दें कि 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप चार दिनों तक चलेगी। प्रतियोगिता में 29 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।