जियो भी प्रीपेड प्लान करेगा महंगा, 1 दिसंबर से होंगी लागू-एयरटेल वोडाफोन-आइडिया बढ़ा चुके हैं कीमतें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

जियो भी प्रीपेड प्लान करेगा महंगा, 1 दिसंबर से होंगी लागू-एयरटेल वोडाफोन-आइडिया बढ़ा चुके हैं कीमतें

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद जियो ने भी अब अपने प्रीपेड प्लान बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ी हुई कीमत अगले महीने की 1 दिसंबर से लागू हो रही हैं। कंपनी ने अपने प्रीप्रेड प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत जियोफोन प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन में 19.6 से 21.3% तक बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते ही अपने प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे। इन कंपनियों ने इसके पीछे लगातार बढ़ रहे घाटे को वजह बताया था। रविवार को जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा 75 रुपए वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 20% बढ़कर 91 रुपए हो जाएगी। 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 जीबी डेटा के लिए 51 के बजाए 61, 12 जीबी के लिए 101 के बजाए 121 रुपए और 50 जीबी के लिए 251 रुपए के बजाए 301 खर्च करने होंगे।

Related posts

VIDEO Odisha Train Accident Tragedy ओडिशा ट्रेन त्रासदी : मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा, सैकड़ों यात्रियों के शव बिखरे पड़े, सगे संबंधी तलाश रहे, पीएम मोदी घटनास्थल पर जाएंगे, देखें वीडियो

admin

राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खूब किया “नाटी डांस, लगाए ठुमके”, कैबिनेट मंत्री भी खूब झूमे, देखें वीडियो

admin

सभी चुनाव परिणाम घोषित, 7 विधानसभा उपचुनाव में से 4 पर भाजपा प्रत्याशी जीते

admin

Leave a Comment