JEE Mains Result 2025 25 Students Perfect 100 Topper : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 24 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए, एडवांस परीक्षा देने के लिए कटऑफ जारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

JEE Mains Result 2025 25 Students Perfect 100 Topper : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 24 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए, एडवांस परीक्षा देने के लिए कटऑफ जारी

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे संस्करण के परिणाम शुक्रवार की देर रात 12 बजे घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने हैं। राज्य के किसी परीक्षार्थियों को सौ पर्सेंटाइल नहीं मिला है। हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 21 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर मिला है। वहीं, ईडब्ल्यूएस में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी ओबीसी में दिल्ली के दक्ष और एससी में यूपी के श्रेयस लोहिया को टॉप स्कोर मिला है। सौ पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र की साई मनोग्ना गुथीकोंडा ने यह उपलब्धि हासिल की है। टॉपरों में 7 राजस्थान से, तेलंगाना से 3, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, आंध्र प्रदेश 1, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 1 और गुजरात से दो टॉपर हैं। इससे पहले दिन में अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसे जेईई मेन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले और दूसरे सत्र की परीक्षा के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है। बता दें कि जेईई मेन में 2024 मे सौ पर्सेंटाइल लाने वाले 56 कैंडिडेट्स थे। 2023 में 43, 2022 में 24 कैंडिडेट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला था।

जेईई एडवांस्ड कैटिगरी कटऑफ–

  

  • सामान्य 93.10
  • ईडब्ल्यूएस 80.38,
  • ओबीसी 79.43
  • एससी 61.15
  • एसटी 47.90

दोनों पालियों को मिलाकर इस वर्ष सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेन दिया। इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए 2,50,236 छात्र रेस में होंगे। जबकि पिछले साल यह संख्या 2,50,284 थी।

Related posts

Ladakh Army Truck accident : लद्दाख में दुखद हादसा : सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

admin

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Pictures And Videos : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल ने लिए सात फेरे, शादी समारोह में तमाम बड़ी हस्तियां हुईं शामिल, देखें तस्वीरें

admin

Loksabha Election2024 चुनावी उत्सव : लोकसभा चुनाव का हुआ शंखनाद, सात चरणों में होगी वोटिंग, निर्वाचन आयोग ने बताया पूरा चुनावी शेड्यूल

admin

Leave a Comment