Jammu Kashmir Kulgam Soldier Kidnapped : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जवान अगवा, कार में मिले खून के निशान, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन - Daily Lok Manch Jammu Kashmir Kulgam Soldier Kidnapped
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Kulgam Soldier Kidnapped : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जवान अगवा, कार में मिले खून के निशान, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन


जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना का एक जवान का अपहरण हो गया है। जवान के अपहरण होने के बाद हड़कंप मच गया। जवान की तलाशी के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ‌जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली। अधिकारियों के अनुसार, लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है। शनिवार की रात 8 बजे से जावेद अहमद लापता हैं।

उनकी कार को पारनहाल से बरामद किया गया है। बता दें कि वानी कुलगाम के अचथल क्षेत्र के रहने वाले हैं। पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया है। पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि वानी अपनी कार से घर के लिए सामान लेने के लिए चौलगाम गए हुए थे।

Jammu Kashmir kulgam Soldier Kidnapped Security Forces Search Operation Launched Missing Army Soldier Javed Ahamad Vani

देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास को गांवों में खोजबीन की।खोजबीन के दौरान वानी की कार पारनहाल के पास मिली। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने चेक किया तो कार को लॉक नहीं पाया। वहीं कार के अंदर वानी की चप्पल और खून के निशान भी मिले थे। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद जब पता चला कि सेना का जवान गायब है तो भारतीय सेना ने भी इस मामले में दखल दिया और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर भारतीय सेना ने बड़े स्तर पर खोजबीन व घेराबंदी अभियान शुरू कर दी है।

Related posts

भाजपा ने लगाई सेंध: “दो सपा के विधायकों” समेत कई विपक्षी नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को किया मतदान

admin

खरीदना हुआ आसान : भारतीय बाजार में “सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च”, 50 हजार रुपए से कम है कीमत

केंद्र के कृषि कानून को वापस लेने के बाद तीर्थ पुरोहित भी मुखर, सीएम धामी पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का बढ़ाया दबाव

admin

Leave a Comment