जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहली बार आ रहे हैं भारत, एनुअल समिट में लेंगे भाग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहली बार आ रहे हैं भारत, एनुअल समिट में लेंगे भाग



जापान की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहली बार भारत आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और जापान की दोस्ती परवान चढ़ी है। देश में अहमदाबाद से मुंबई के बीच बनाई जा रही है बुलेट ट्रेन का जापान के सहयोग से निर्माण हो रहा है। ऐसे ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी जापान के सहयोग से कई विकास कार्य हो रहे हैं। तत्कालीन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती के चर्चा विश्व भर में रहे। अब जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के साथ दोस्ती को और मजबूती प्रदान करने के लिए आ रहे हैं। ‌ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे। यह दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल समिट होगी। इस वर्चुअल समिट में दोनों देशों के नेता स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत किए काम का जायजा लेंगे। जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी। इसके अलावा 19 मार्च को भारत-जापान समिट भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान एनुअल समिट के लिए 19-20 मार्च को नई दिल्ली आएंगे।

Related posts

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन एयरपोर्ट पर की गई डायवर्ट

admin

बिहार आज पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे

admin

Avatar The Way of water : बहुप्रतीक्षित फिल्म “अवतार 2” हुई रिलीज, समुद्र के अंदर दुनिया की अद्भुत और हैरतअंगेज कहानी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment