जापान की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहली बार भारत आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और जापान की दोस्ती परवान चढ़ी है। देश में अहमदाबाद से मुंबई के बीच बनाई जा रही है बुलेट ट्रेन का जापान के सहयोग से निर्माण हो रहा है। ऐसे ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी जापान के सहयोग से कई विकास कार्य हो रहे हैं। तत्कालीन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती के चर्चा विश्व भर में रहे। अब जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के साथ दोस्ती को और मजबूती प्रदान करने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे। यह दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल समिट होगी। इस वर्चुअल समिट में दोनों देशों के नेता स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत किए काम का जायजा लेंगे। जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी। इसके अलावा 19 मार्च को भारत-जापान समिट भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान एनुअल समिट के लिए 19-20 मार्च को नई दिल्ली आएंगे।