सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार 2 अगस्त से सुनवाई शुरू कर दी है।
पीठासीन न्यायाधीश भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर 2 अगस्त से मामलों की रोजाना सुनवाई की जाएगी। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत पीठ के अन्य सदस्य हैं।
बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटा दिया था और प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। जिसके बाद सरकार के फैसले को कई विपक्षी दलों ने चुनौती दी थी।