New zealand PM Jacinda Ardern's shock resignation announcement : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और दुनिया की लोकप्रिय नेताओं में शुमार जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने का किया एलान राजनीति के शिखर पर होने के बाद भी छोड़ेंगीं पद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

New zealand PM Jacinda Ardern’s shock resignation announcement : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और दुनिया की लोकप्रिय नेताओं में शुमार जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने का किया एलान राजनीति के शिखर पर होने के बाद भी छोड़ेंगीं पद

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री और दुनिया की लोकप्रिय नेताओं में शुमार जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। उन्होंने इस इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय की है जब वे न्यूजीलैंड में राजनीति के शिखर पर हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा के अचानक इस्तीफे के एलान से न्यूजीलैंड की जनता भी अवाक रह गई है। प्रधानमंत्री अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अब चुनाव की मांग नहीं करेंगी। अर्डर्न ने कहा कि वह 7 फरवरी से पहले इस्तीफा देंगी। वहीं, उप प्रधान मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपना नाम आगे नहीं रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि न्यूजीलैंड के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक सरकार के ध्यान में रहेंगे। अर्डर्न ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी जीतेगी। अर्डर्न ने कहा कि अगला आम चुनाव 14 अक्टूबर को होगा और तब तक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हारने का डर है। बल्कि हमें पूरा विश्वास है कि हम अगला चुनाव भी जीतेंगे। बता दें कि अर्डर्न 2017 में एक गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री बनीं, फिर तीन साल बाद एक चुनाव में शानदार जीत के लिए अपनीवाम लेबर पार्टी का नेतृत्व किया। हाल के चुनावों में उनकी पार्टी और व्यक्तिगत लोकप्रियता में गिरावट देखी गई है।

Reaction to Jacinda Ardern’s shock resignation announcement

एक महीने पहले संसद के ग्रीष्मकालीन अवकाश में जाने के बाद से अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में, उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्हें नेता के रूप में काम जारी करने के लिए ऊर्जा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं। जेसिंडा ने अपने 6 साल के कार्यकाल को काफी चुनौतीभरा बताया। उन्होंने कहा, मैं इसलिए नहीं जा रही हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि हम अगला चुनाव नहीं जीत सकते, बल्कि इसलिए कि मुझे विश्वास है कि हम जीत सकते हैं और जीतेंगे।’ अर्डर्न ने कहा कि उनका इस्तीफा 7 फरवरी से पहले प्रभावी होगा। 42 साल की अर्डर्न ने कहा कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई रहस्य नहीं है। ‘मैं इंसान हूँ। हम जितना दे सकते हैं उतना देते हैं और फिर यह समय है। और मेरे लिए, यह समय है। मैं जा रही हूं क्योंकि इस तरह के एक विशेषाधिकार प्राप्त नौकरी के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी आती है। यह जानने की जिम्मेदारी है कि आप कब नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं – और यह भी कि आप कब नहीं हैं।’ मई 2021 में फॉर्च्यून मैगजीन ने प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को दुनिया के सबसे महान नेताओं की लिस्ट में पहली रैंक दी थी। यह खिताब उनको कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में, क्राइस्ट चर्च घटना का संज्ञान लेने में और वाइट आइलैंड में ज्वालामुखी फटने की घटना में उनके काम के लिए मिला था।जैसिंडा आर्डर्न का जन्म 26 जुलाई, 1980 को न्यूजीलैंड के शहर हैमिल्टन में हुआ था। उनके पिता रॉस आर्डर्न पुलिस अफसर थे और मां लॉरेल कुक थीं। जेसिंडा को हमेशा से राजनीति में दिलचस्पी थी। इसलिए उन्होंने साल 2001 में मात्र 18 की उम्र में वह न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी से जुड़ गई थी। वह तत्कालीन प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क के लिए रिसर्चर के तौर पर काम करती थीं। वो 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थीं। तब से लेकर अब तक कई संकटों का बेहतर तरीके से सामना करने के लिए कारण वह बहुत लोकप्रिय हुईं।

Related posts

Union budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खुला भविष्य का पिटारा, देश में करोड़ों लोगों की उम्मीदों के साथ लगी निगाहें, जानिए केंद्र सरकार के लिए क्यों खास है यह बजट , “संसद पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने कहा- हम भी हैं जोश में, विपक्ष बोला- देखें जरा- किसमें कितना है दम”

admin

Video : पीएम मोदी के गृह जिला मेहसाणा में चुनावी रैली करने पहुंचे अशोक गहलोत की जनसभा में सांड़ ने मचाया आतंक, मची भगदड़, राजस्थान के सीएम ने कहा- “भाजपा ने पूरी मीटिंग खराब कर दी”, देखें वीडियो

admin

Alert बारिश का रेड अलर्ट : मुंबई पर बारिश आफत बनकर टूटी, सड़कों पर भरा पानी, आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी की गई, पीएम मोदी की सभा भी हुई रद, अन्य राज्यों में भी जनजीवन प्रभावित

admin

Leave a Comment