इजराइल के फिल्म मेकर नादव लापिड ने भारत के चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर तीखी आलोचना की है। यह बयान उन्होंने पिछले दिनों गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल समारोह के दौरान दिया। नादव लापिड ने
द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर प्रोपेगैंडा बताया और कहा ये हैरान और परेशान करने वाला है। फिल्म को लेकर IFFI जूरी के बयान पर फिल्म स्टार अनुपम खेर ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। खेर ने ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर और जूरी के प्रमुख नादव लापिड पर निशाना साधा वहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित और अनुपम खेर ने कश्मीरियों का अपमान बता दिया। वहीं भारत में इजरायल के राजदूत ने भी अपने ही फिल्म मेकर लापिड को फटकार लगाई है। इसे भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ‘शर्मनाक’ बताया और द कश्मीर फाइल्स के फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर ने भी इजरायली डायरेक्टर के बयान की निंदा की है। गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें दुनिया के कोने-कोने से कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं। इस इवेंट पर इजरायली फिल्ममेकर नादव लापिड जूरी हेड के तौर पर मौजूद थे। इवेंट पर सब कुछ सही चल रहा था लेकिन इसके अंत होते-होते एक बड़ा विवाद पैदा हो गया।
नादव को गोवा फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में संबोधन का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादित बयान देकर सभी को चौंका दिया। नादव ने कहा- ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखकर चौंक गए हैं और डिस्टर्ब हो गए हैं। ये हमें एक प्रोपेगेंडा, घिनौनी फिल्म लगी, जो इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी सेक्शन के लिए सही नहीं है’। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’, इस फिल्म फेस्टिवल में पिछले हफ्ते ही दिखाई गई थी। इजराइली फिल्ममेकर का बयान सामने आने के बाद इस पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही नादव लापिद को ओपेन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने 6 लंबे प्वाइंट्स में अपनी बात कही है।उन्होंने कहा- ‘नादव लापिद आपको शर्म आनी चाहिए’। पहले प्वाइंट में लिखा है कि नादव ने भारत में मेहमान को भगवान मानने वाली संस्कृति का अपमान किया है और भारतीय फिल्म फेस्टिवल की कुर्सी को गाली दी है। द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताने पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन सामने रखा है। ट्वीट में लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है। इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अपनी फोटोज भी शेयर कीं। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीधे तौर पर विवाद का जिक्र नहीं किया। उन्होंने ट्वीट किया, सत्य सबसे खतरनाक चीज है। यह लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर सकता है। वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इजराइली फिल्म मेकर का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर शुरू से ही इस फिल्म के विरोध में बयानबाजी करती नजर आई हैं। अब एक बार से विवादों में घिरी इस फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि पूरी दुनिया को इसकी सच्चाई दिखाई दे रही है। स्वरा भास्कर ने इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड के बयान के एक लिंक को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, जाहिर तौर पर पूरी दुनिया को ये नजर आ रहा है।