बॉलीवुड भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बनीं अग्निवीर, डिफेंस फोर्स में हुई शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

बॉलीवुड भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बनीं अग्निवीर, डिफेंस फोर्स में हुई शामिल

Ravi kisan daughter became Agni veer

बॉलीवुड-भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निवीर स्कीम के तहत  डिफेंस में शामिल हो गई है। इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में इशिता ने भाग लिया था। उनके राजपथ पर कदमताल की हर किसी ने सराहना की थी। रवि किशन ने तब ट्वीट की बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी। फोटोग्राफर के पोस्ट और रवि किशन के शेयर ने इशिता के अग्निवीर स्कीम में रजिस्ट्रेशन की खबर को पुख्ता कर दिया है। रवि किशन ने ट्वीट कर भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बेटी अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में जाना चाहती है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सुबह बिटिया बोली कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो)।इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर वीरेंद्र चावला ने इशिता और रवि किशन की तस्वीर के साथ यह जानकारी शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी. कुछ दिनों पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आ रहीं थी। फिलहाल इशिता के सेना में शामिल होने की खबर और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इशिता शुक्ला की बात करें, तो वो अभी 21 साल की हैं। उनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है। इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा गया था। उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था। भारतीय सेना के तीन अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय अग्निपथ योजना लेकर आया था। इसमें भर्ती हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अग्निवीर के रूप में जाना जाता है।

Related posts

Mosquito Mortein Delhi Shastri park : राजधानी दिल्ली में एक ही परिवार के 6 लोगों की दुखद मौत, घर में मच्छर भगाने वाली मॉर्टिन जलाकर सो गए थे, रहें सचेत न करें ऐसी गलती

admin

फिल्म पर मचा है सियासी घमासान : पीएम मोदी के बाद “द केरल स्टोरी” को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

admin

PM Modi Birthday : अपने जन्म दिवस पर पीएम मोदी आज देंगे बड़ी सौगात

admin

Leave a Comment