आईआरसीटीसी ने खत्म की परेशानी, ट्रेन में तत्काल टिकट अब आप भी मोबाइल से बुक कर सकते हैं, जानिए कैसे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आईआरसीटीसी ने खत्म की परेशानी, ट्रेन में तत्काल टिकट अब आप भी मोबाइल से बुक कर सकते हैं, जानिए कैसे

अगर आपको रेलवे में तत्काल टिकट बुक करवाना है तो अब आपकी परेशानी रेलवे ने बहुत ही आसान कर दी है। अभी तक तत्काल टिकट के लिए किसी एजेंट या रेलवे स्टेशन जाकर बुक करानी पड़ती थी लेकिन अब पिछले दिनों आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक नया ऐप लॉन्च किया था। IRCTC ने Confirm Ticket के नाम से ऐप लॉन्च किया है। इस मोबाइल ऐप से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग (tatkal booking) में काफी मदद मिलेगी। यूजर्स को तत्काल टिकट के बारे में पूरी जानकारी इस ऐप से मिलेगी। Confirm Ticket ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पैसेंजर्स ट्रेन में सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए किसी खास रूट से चलने वाली सभी ट्रेन के तत्काल टिकट को चेक किया जा सकता है। इस ऐप से आप हर ट्रेन में तत्काल टिकट की उपलब्धता के बारे में बारी-बारी से जानकारी देखने की जगह एक ही बार में सारी जानकारी देख सकते हैं।

Related posts

PM Modi Sacred Cathedral Catholic prayers : पीएम मोदी पहली बार “चर्च” पहुंचे, हाथ जोड़कर प्रार्थना सभा में हुए शामिल, प्रधानमंत्री ने जलाई कैंडल, पादरियों ने किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

admin

Late night Union Minister anurag thakur Wrestlers Press conference Wrestlers protest Cancel : देर रात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा कि एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा, अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे, बजरंग पुनिया ने विरोध वापस लिया

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment