उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 10 फरवरी से तीन दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट शुरू हुई। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में आए हुए उद्योगपतियों से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उनका आह्वान किया है। यूपी इन्वेस्टर समिट में मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा समय देश-विदेश के तमाम उद्योगपति मौजूद रहे। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश का एग्रीमेंट हो सकता है। इससे रोजगार के 2 करोड़ मौके बनने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्देश्य नीति निर्माता, उद्योग जगत के लीडर, शिक्षाविद, थिंक टैंक और दुनिया भर के लीडर्स को एक मंच पर लाकर कारोबारी मौके तलाशने और पार्टनरशिप कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना है। पीएम मोदी ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर के जिस रास्ते पर भारत चल रहा है, उसमें मैं आप सभी इन्वेस्टर्स को विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। इस वर्ष के बजट में 35,000 करोड़ रुपए हम एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है। मिशन क्लीन हाइड्रोजन हमारे इस इरादे को बुलंद करता है। इस बजट में इससे जुड़ा पूरा इकोसिस्टम विकसित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ट्रांसफॉरमेशन के लिए एक नई सप्लाई और वैल्यू चैन विकसित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई वैल्यू और सप्लाई चैन विकसित करने के लिए यूपी आज एक नया चैंपियन बनकर उभर रहा है। परंपरा और आधुनिकता से जुड़े उद्योगों का यह बड़ा केंद्र रहा है। एक बहुत ही सशक्त नेटवर्क आज यूपी में बन गया है। यहां पर भदोही के कालीन और बनारसी सिल्क की अपनी महत्ता है। भदोही कारपेट क्लस्टर और काशी का सील क्लस्टर के कारण यूपी टैक्सटाइल हब है।
पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 60 फीसदी से ज्यादा केवल उत्तर प्रदेश में होता है। मोबाइल कांपोनेंट की सबसे अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूपी में होती है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। आज मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। हम देश की सेना को भी मेड इन इंडिया डिफेंस सिस्टम देने पर काम कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, “उत्तर प्रदेश संभावनाओं और कारोबारी मौके के हिसाब से बेहतरीन जगह है. नए भारत में उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन बन सकता है. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसमें देश दुनिया के कई बड़े उद्यमी शिरकत कर सकते हैं. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य के युवाओं के लिए भी करियर के शानदार मौके बनने की उम्मीद है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने UP global Investors summit के मौके पर कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। देश और दुनिया के निवेशकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय investors summit में 22 केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन की सरकार के विजन को साझा करने जा रहे हैं। यूपीजीआइएस में 40 देशों के 400 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होने जा रहे हैं। UPGIS 2023 में विदेश से भी 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है। देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक UPGIS महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।