पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। वही बात करें यूपी के अंबेडकर नगर में भी भारी बारिश के बाद घाघरा नदी उफान में आने के कारण कई गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पिछले दिनों अंबेडकर नगर जिले के डीएम सैमुअल पॉल बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे। सिवान डीएम सैमुअल पॉल कुर्सी लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं जान रहे थे। इस दौरान डीएम और ग्रामीणों के बीच संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल बाढ़ चौकी के पास ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे हैं, ‘बाढ़ चौकियों पर रुकने की व्यवस्था है, क्लोरीन टेबलेट दे देंगे, किसी को कोई समस्या नहीं आएगी। कोई बीमार होगा तो डॉक्टर आकर देख लेगा। इसलिए बाढ़ चौकी स्थापित होती है। बाढ़ चौकी का उद्देश्य है अगर आप लोग घर पर रहेंगे तो क्या हम लोग घर पर पहुंचवाएंगे खाना। जोमैटो सर्विस थोड़ी चला रहे हैं हम लोग। जोमैटो थोड़ी न चला रही है सरकार।
यह भी पढ़ें– सीएम योगी का बड़ा फैसला : अब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलेगा डिस्काउंट, “कार की खरीद पर सीधे 1 लाख रुपए की छूट का किया एलान”

जिलाधिकारी के इस बयान के बाद सभी बाढ़ पीड़ित ग्रामीण देखते रह गए। अंबेडकरनगर जिले में घाघरा नदी अपने उफान पर है। गांव नहीं अब शहर के मोहल्लों तक में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जिले में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। डीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । तमाम यूजर्स इन्हें गैर जिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं। हालांकि डीएम ने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।