इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विश्वप्रसिद्ध ने शुरू किए दो ऑनलाइन सैंड आर्ट पाठ्यक्रम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विश्वप्रसिद्ध ने शुरू किए दो ऑनलाइन सैंड आर्ट पाठ्यक्रम

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विश्वप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सम्मानित सुदर्शन पटनायक के सहयोग से सैंड आर्ट पर दो अभिनव SWAYAM ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। यह पहल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

इन पाठ्यक्रमों के नाम हैं —”इंट्रोडक्शन टू सैंड आर्ट” और “प्रिंसिपल्स एंड फॉर्मैट्स ऑफ सैंड आर्ट”। इन दोनों को स्वयं सुदर्शन पटनायक ने तैयार और प्रस्तुत किया है, जो ओडिशा से इस अद्भुत कला में दशकों के अनुभव और वैश्विक पहचान रखते हैं।

ये पाठ्यक्रम सभी आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनका उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, भारतीय कला को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना और दृश्य कला के क्षेत्र में संरचित शिक्षण मार्ग प्रदान करना है।

इन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ IGNOU मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में किया गया, जिसमें IGNOU की कुलपति प्रो. उमा कंजिलाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

VIDEO विवादित बयान : कांग्रेस राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने जन आक्रोश रैली के दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के वोटरों को राक्षस बताते हुए कहा- मैं महाभारत की धरती से श्राप देता हूं, बीजेपी ने कहा पूरी हदें पार की

admin

Leave a Comment