बुधवार दोपहर राजधानी दिल्ली से देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट तकनीकी खराबी होने की वजह से वापस लौटना पड़ा है। पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। इस दौरान दिमाग में सवार यात्रियों में काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा। फ्लाइट नंबर 6E 2134 ने दोपहर 2:10 बजे IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। इसके बाद उसे लौटने के निर्देश मिले। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) घटना की जांच करने के बाद बयान जारी करेगा। फिलहाल यात्रियों के लिए कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था कर रही है।