एशियन चैंपियनशिप के मेंस डबल्स कैटेगरी में भारत के लिए सात्विक और चिराग ने इतिहास रच दिया। इस कैटेगरी में पहली बार भारत कि और से कोई जोड़ी फाइनल में पहुंची है। दुबई में खेली जा रही एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल में ताइवान की जोड़ी ली यांग और वान ची लिंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। इस कारण सात्विक- चिराग ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना ओंग यू सिन और टियो ई यी की आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-6, 26-24 से हराया।सात्विक और चिराग ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की अनुभवी जोड़ी को हराकर इतिहास रचा था। यह प्रतियोगिता के 52 साल के इतिहास में पहला अवसर है जबकि भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पदक पक्का किया।