टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, शुभमन गिल को किया बाहर, अक्षर पटेल को बनाया गया उपकप्तान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, शुभमन गिल को किया बाहर, अक्षर पटेल को बनाया गया उपकप्तान

फरवरी और मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार, 20 दिसंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है। गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में ईशान किशन और रिंकू सिह का भी नाम है। टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सबसे बड़ी बात यह है कि शुभमन गिल को न सिर्फ उप-कप्तान के पद से हटाया गया है, बल्कि उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को शामिल किया गया है। ईशान ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड T20I के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह ।

भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ है। 7 फरवरी को भारत अपना पहला मैच अमेरिका से खेलेगा। इसके बाद 12 को नामीबिया, 15 को पाकिस्तान और 18 से नीदरलैंड्स से मुकाबला करना है।

Related posts

15 मार्च, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

11 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

कुछ दिन पहले तक भाजपा के विरोधी रहे असदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार के करीब हुए, केंद्रीय मंत्री ने की खूब तारीफ

admin

Leave a Comment