(bermingham Alexander stadium commonwealth games) : आज भारत के वेटलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2 पदक दिलाए। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक प्राप्त का जीत का खाता भी खोला। इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में आज दूसरे दिन भारत के संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग के 51 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता । संकेत बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। उन्हें क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में हल्की चोट लग गई। इसी वजह से वे गोल्ड से चूक गए। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 135 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया। जबकि दूसरे और तीसरे प्रयास में वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 किलो भारवर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। गुरुराजा पुजारी ने कुल 269 किलो वजन उठाया। इस कैटेगरी को गोल्ड अजनिल बिन मुहम्मद ने जीता, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 285 किलो वजन उठाया। महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत ने दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं कर्नाटक के उडुप्पी जिले के गुरुराजा पुजारी ने इससे पहले 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गुरुराजा ने मेडल जीता था। तब उन्होंने 56 किलो वाली कैटेगरी में हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बार उन्होंने कैटेगरी बदली और 61 किलो में आए, जहां मेडल का रंग भले ही सिल्वर से ब्रॉन्ज हो गया, लेकिन वह खाली हाथ नहीं लौटे।