यहां देखें वीडियो 👇
आज सुबह की शुरुआत दो दुखद घटनाओं से हुई। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का अहमदाबाद में 100 साल की आयु में निधन हो गया। यह समाचार जैसे ही देशवासियों को मालूम हुआ सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम भाजपा और अन्य पार्टियों के नेताओं ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इस खबर के बाद एक और दुखद खबर सामने आई । भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली से अपने घर बीएमडब्ल्यू कार से रुड़की लौट रहे थे। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार से ऋषभ पंत को निकाला।

हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार जलकर राख हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऋषभ पंत को घटनास्थल के पास में ही मौजूद स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। यहां से पंत को उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है।
