India VS newzealand ODI तीसरे वनडे में भारत न्यूजीलैंड से हारा, विराट कोहली की ताबड़तोड़ शतकीय पारी भी नहीं आई काम, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
Recent स्पोर्ट्स

India VS newzealand ODI तीसरे वनडे में भारत न्यूजीलैंड से हारा, विराट कोहली की ताबड़तोड़ शतकीय पारी भी नहीं आई काम, वीडियो

डैरेल मिचेल और ग्‍लेन फिलिप्‍स के शतक की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने भारत को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे 41 रन से हराया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज भी अपने नाम की। न्‍यूजीलैंड 37 साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीता है। साथ ही इंदौर में वनडे में भारत की यह पहली हार है। विराट कोहली की 124 रनों की पारी भी भारत के काम नहीं आई।टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को पहले 2 ओवर में 2 झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्‍णा की जगह टीम में आए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स को बोल्‍ड किया। हेनरी गोल्‍डन डक पर आउट हुए। अगले ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे (5) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। 5 रन पर कीवी टीम को 2 झटके लग चुके थे।



इसके बाद विल यंग और डैरेल मिचेल के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। राणा जी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने यंग (30) का उम्‍दा कैच लिया। 5 नंबर पर आए ग्‍लेन फिलिप्‍स ने मिचेल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई। ग्‍लेन और मिचेल ने शतक लगाया।

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड वनडे में पार्टनरशिप
221* – टॉम लैथम, केप विलियमसन, ऑकलैंड, 2022
219 – डैरेल मिशेल, ग्‍लेन फिलिप्स, इंदौर, 2026*
200 – टॉम लैथम, रॉस टेलर, वानखेड़े, 2017
190 – स्टायरिस, रॉस टेलर, दंबुल्ला, 2010

ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 88 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए। अर्शदीप सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल भी शतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। सिराज की गेंद पर उन्‍होंने कुलदीप को कैच थमा दिया। मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली। इस दौरान कीवी बल्‍लेबाज ने 15 चौके और 3 छक्‍के लगाए।
विकेटकीपर मिचेल हे ने 2, जैकरी फाउल्क्स ने 10 और क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 रन बनाए। कप्‍तान माइकल ब्रैसवेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राण को 3-3 सफलताएं मिलीं। वहीं मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

338 रनों को चेज करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने निराश किया। सीरीज में अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे पूर्व कप्‍तान चौथे ही ओवर में 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्‍तान शुभमन गिल भी ज्‍यादा समय तक क्रीज पर नहीं रुक पाए। काइल जैमीसन ने उनके स्‍टंप उखाड़ दिए। गिल ने 4 चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 23 रन बनाए।

उपकप्‍तान श्रेयस अय्यर का बल्‍ला खामोश रहा। वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने ग्‍लेन फिलिप्‍स को आसान सा कैच थमा दिया। राहुल ने 6 गेंदों का सामना किया और 1 रन ही बनाया। 6 नंबर पर उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के साथ मिलकर पार्टनरशिप बुनना शुरू किया। दोनों के बीच 88 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई। अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश ने एक्सीलेटर पर पैर रखा। हालांकि, वह कैच आउट हो गए। नीतीश ने 57 गेंदें पर 53 रनों का योगदान दिया।

7 नंबर पर आए रवींद्र जडेजा लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्‍होंने गेंद फील्‍डर की गोद में मार दी। विल यंग ने बाउंड्री पर जडेजा का कैच लिया। भारतीय ऑलराउंडर ने 16 गेंदों का सामना किया और 12 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए हर्षित राणा मैदान पर आए।

Related posts

Monsoon Session : केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, कल से शुरू होगा मानसून सत्र, इस बार भी संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित होंगे

admin

इस बार भी मीराबाई चानू ने एक अरब, 35 करोड़ देशवासियों को निराश नहीं किया, भारत को दिलाया पहला “स्वर्ण पदक” पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा असाधारण

admin

VIDEO Kanwar Yatra : दो मुस्लिम युवक भी कांवड़ यात्रा लेने निकले, हरिद्वार में पहले दिन गंगाजल लेने के लिए हजारों शिवभक्त उमड़े 

admin

Leave a Comment