भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटे

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अब आखिरी दौर में है। दोनों देशों के अधिकारी इस डील को जल्द पूरा करने के लिए दिन-रात जुटे हैं। पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में हुई ताजा बातचीत में कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब दोनों पक्षों के बीच ज्यादा मतभेद नहीं बचे हैं। वे जल्द ही कानूनी दस्तावेज तैयार करने में लग गए हैं। हालांकि, इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के नेताओं की मंजूरी जरूरी होगी।

अधिकारी ने कहा, “हम समझौते के बहुत करीब हैं। ज्यादातर मुद्दों पर दोनों देश एकमत हैं। बातचीत सही दिशा में बढ़ रही है।” लेकिन कुछ मुद्दे अभी भी सुलझने बाकी हैं। खासकर, गैर-टैरिफ बाधाओं को लेकर दोनों पक्षों में थोड़ा असमंजस है। अमेरिका का कहना है कि भारत के कुछ क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) उनके निर्यातकों के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं।

वर्चुअल बातचीत जारी, अगली बैठक का इंतजार

वॉशिंगटन में हुई बैठक में भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम शामिल हुई थी। इस दौर की बातचीत का मकसद समझौते को जल्द से जल्द पूरा करना था। हालांकि, अभी डील को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। अब दोनों पक्ष वर्चुअल तरीके से बातचीत कर रहे हैं। अगली व्यक्तिगत बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

पिछले हफ्ते की बैठक के बाद कुछ लोग उम्मीद कर रहे थे कि अगले हफ्ते होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस समझौते को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। लेकिन गुरुवार को मोदी ने कहा कि वे इस सम्मेलन में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। ऐसे में दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मुलाकात की संभावना खत्म हो गई है।

फरवरी में ट्रंप और मोदी ने इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की पहली किश्त को 2025 की शरद ऋतु तक पूरा करने की समयसीमा तय की थी। इस समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों देश इस डेडलाइन को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

Related posts

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति कोविंद 28 नवंबर को आएंगे हरिद्वार

admin

29 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

11 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment