चीन अमेरिका ब्राज़ील ब्रिटेन दक्षिण कोरिया जापान समेत कई देशों में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना को लेकर भारत भी मुस्तैद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हाई लेवल की मीटिंग कर चुके हैं। नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कई बार उच्च स्तरीय बैठक करके ताजा हालातों पर जायजा ले चुके हैं। सोमवार, 26 दिसंबर को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री ने देश के टॉप 100 डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों के साथ वर्चुअल बातचीत की। इसके अलावा मंगलवार को देश के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में मॉक ड्रिल (Mock Drill) भी होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि आज देशभर के करीब 100 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और चिकित्सकों से कोविड-19 प्रबंधन के संदर्भ में बातचीत की। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश में सभी कोविड अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे।