कुछ दिनों से दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने हाहाकार मचा रखा है। अब यह नया वायरस 15 देशों में फैल चुका है। इसी को देखते हुए तमाम देश अपने यहां कड़े प्रतिबंध लगाने में जुटे हुए हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने भारत से अंतरराष्ट्रीय विमानों को उड़ानों की मंजूरी दी थी। सरकार ने बुधवार को अपना फैसला पलट दिया है। अब 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। इसका फैसला आज सरकार की ओर जारी किया गया है। अभी फिलहाल भारत से जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें इंतजाम करने में जुटी हुईं हैं।