उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को खत्म हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं कि दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है । प्रदेश में विधानसभा का सातवां चरण 7 मार्च को खत्म हुआ था। इन चुनाव में भाजपा और सपा के बीच प्रचार के दौरान खूब जमकर तकरार देखी गई। आखिरकार चुनाव नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत हुई । प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। योगी आदित्यनाथ प्रदेश में 21 मार्च को दूसरी बार राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं। इस बीच भाजपा सपा में एक बार फिर यूपी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए रस्साकशी शुरू हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 100 सीटें हैं। बहुमत के लिए 51 सीटें चाहिए। जिसमें से सपा के पास मौजूदा समय में 48 विधान परिषद सदस्य हैं। जबकि बीजेपी के पास 36 सदस्य हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के आठ सदस्यों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। वहीं, बसपा के एक एमएलसी भी बीजेपी में पहुंच गए। इस बार विधान परिषद उच्च सदन में भाजपा पूर्ण बहुमत के लिए पूरी तैयारी किए हुए। बुधवार रात सपा ने विधान परिषद के होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से राजेश यादव, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश कुमार, पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव और आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव को टिकट दिया है। वहीं, गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बस्ती से सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव को टिकट और रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को टिकट दिया है। इससे पहले सपा ने चर्चित डॉक्टर कफील खान को देवरिया से अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं, कौशाम्बी सीट से पार्टी ने वासुदेव यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। होली के त्योहार की वजह से बुधवार को विधान परिषद चुनाव के नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है। इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। जल्द ही भाजपा भी अपने एमएलसी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रही है।