उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित आरटीओ कर्मचारियों के ऑफिस देर से आने और कार्य में शिथिलता की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। आरटीओ ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों की समय पर ऑफिस न पहुंचने और कार्य के प्रति अनुशासनहीनता को लेकर सीएम धामी ने आज देहरादून आरटीओ कार्यालय में अचानक सुबह 10 बजे पहुंचकर छापा मारा। सीएम धामी के अचानक सुबह आरटीओ पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री एक कुर्सी पर बैठ गए और ड्यूटी हस्ताक्षर रजिस्टर को एक-एक करके चेक किया। जिसमें आरटीओ समेत 80 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने सभी रजिस्टर को जप्त कर लिया और मौके पर ही एक्शन लिया । मुख्यमंत्री ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिए । सीएम धामी ने मौके पर ही फोन लगाकर परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं हैं। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।