मौसम का कुछ कहा नहीं जा सकता कब बदल जाए। दो दिनों पहले तक पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। अचानक रविवार शाम से मौसम ने ऐसी करवट ली कि मई के महीने में ही ठंड का एहसास होने लगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों जोरदार आंधी और मूसलाधार बारिश ने लोगों को जमकर भिगो दिया। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर लखनऊ समेत कई शहरों में सड़कों पर जलभराव और पेड़ भी गिर गए। ऐसे ही उत्तराखंड में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से चारधाम यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जिसकी वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा रोकनी पड़ी थी। आज सुबह फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 2 दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। दिल्ली समेत कई शहरों में अचानक कैसे गर्मी में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा, कहां तो दिल्ली-एनसीआर में पारा 50 डिग्री को छू रहा था, और कहां तूफानी बारिश ने माहौल ही बदल दिया. ना सिर्फ गर्मी से लोगों को राहत मिल गई, बल्कि मौसम में आए बदलाव से दिल्ली-एनसीआर से कई उड़ानों को जयपुर और दूसरे हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। तेज हवाओं और बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। बदले मौसम के चलते पारा इतना डाउन चला गया कि मई में दस साल का रिकॉर्ड टूट गया है। आज भी उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के साथ राजधानी देहरादून समेत कई राज्यों में बारिश के साथ बादल छाए हुए हैं।