PM modi last episode Mann ki baat 2022 : इस साल के आखिरी "मन की बात" कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जयंती पर अटल जी को किया याद, देशवासियों से मास्क पहनने की अपील की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

PM modi last episode Mann ki baat 2022 : इस साल के आखिरी “मन की बात” कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जयंती पर अटल जी को किया याद, देशवासियों से मास्क पहनने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2022 के आखिरी रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपने मन की बात की। आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके साथ प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए भी लोगों से अपील मास्क पहनने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने को मिला। उन्‍होंने कहा, ‘2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया. ‘पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में कोविड की ताजा लहर से दहशत है। भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को कोरोना को लेकर सचेत किया। उन्होंने कहा, ‘आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी। मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उन्होंने कहा, ‘आज, हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे कोलकाता से आस्था जी का एक पत्र मिला है। इस पत्र में उन्होंने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्होंने PM Museum देखने के लिए समय निकाला इस Museum में उन्हें अटल जी की Gallery खूब पसंद आई.’पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है. अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है. आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भेजी. आजादी का ये अमृत महोत्सव अभी अगले साल भी ऐसे ही चलेगा- अमृतकाल की नींव को और मजबूत करेगा.

क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी ने जी-20 पर बात करते हुए कहा कि, इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है. मैंने पिछली बार इस पर विस्तार से चर्चा भी की थी. साल 2023 में हमें G-20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है. पीएम बोले, मेरे प्यारे देशवासियों आज दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. ये जीसस क्राइस्ट के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है. मैं आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।

Related posts

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

कार में छह एयरबैग लगाने के आदेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 साल के लिए टाला

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के देखें फोटो

admin

Leave a Comment