मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में युवतियों के डांस करने पर एक बार फिर पुजारियों और हिंदू संगठनों ने कड़ा आक्रोश जताया है। पिछले साल भी एक युवती ने महाकाल मंदिर परिसर में डांस करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उस दौरान भी मंदिर के पुजारी और हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया था। अब एक बार फिर महाकाल मंदिर में दो युवतियों ने चुपचाप डांस कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने को लेकर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है । गर्भगृह और मंदिर परिसर में दो युवतियों ने जलाभिषेक और डांस का वीडियो शूट किया है। इन वीडियो में बॉलीवुड गाने जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। महाकाल मंदिर में शिवलिंग के पास और मंदिर परिसर में युवतियों ने फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

इंस्टाग्राम पर दो अलग अलग अकाउंट से डाली गई वीडियो में एक युवती महाकाल मंदिर परिसर में घूमती हुई फिल्मी गाने पर रील्स बनाती दिख रही है, जबकि एक अन्य लड़की महाकाल मंदिर के गृभगृह में डायलॉग के साथ फिल्मी गाने पर रील्स बना रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी महेश ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाने वाले युवक और युवतियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ मंदिर के पुजारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक जाकर वीडियो शूट कर रहे हैं । इसके साथ बजरंग दल के नेताओं ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले में उज्जैन जिले के डीएम आशीष सिंह ने कहा कि युवतियों द्वारा किए गए वीडियो शूट की जांच की जाएगी उसके बाद उनके खिलाफ एक्सन लिया जाएगा।