दून में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भोजन-भजन के साथ चुनावी अभियान का किया आगाज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 9, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

दून में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भोजन-भजन के साथ चुनावी अभियान का किया आगाज

कांग्रेस मुख्यालय में आज कैम्प फायर के साथ-साथ सरसों का साग, मक्की, मंडुवा की रोटी व दूध गुड़ के साथ कांग्रेस नेताओं ने तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक मारने वाले देवस्थानम बोर्ड की समाप्ति पर भजन कीर्तन कर चुनावी रणनीति का जश्न के साथ आगाज किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य की उत्तराखण्डियत की पहचान मंडुवा, गन्ना व शिल्प हमारी परम्परागत आर्थिकी का आधार हैं। यदि हमें अपनी उत्तराखण्डियत को बनाये रखना है तो अपने स्थानीय उत्पाद, शिल्प, व्यंजन, परिधान हमारे रोजगार के अवसर व पलायन रोकने में महत्वपूर्ण आधार रहे हैं। इनको बचाए रखने के लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा। हमारी खेती-किसानी को भी इनसे मजबूती मिलेगी। आज मैं आप सब कार्यकर्ताओं के बीच में आत्मबल प्राप्त कर उत्तराखण्डियत के लिए संघर्ष करने को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्डियत के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमें जनता तक उत्तराखण्डियत के संदेश को पहुंचाना है। गैरसैंण की भावना को भी बनाए रखना है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज का ये कैम्प फायर उत्तराखण्डियत को समर्पित है और शीत ऋतु के आगमन का प्रारम्भ हम इस कैम्प फायर के माध्यम से कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी और कैम्प फायर की यह गरमी कांग्रेस पार्टी को मजबूत आधार देगी। हमारे कार्यकर्ता इस गरमी से प्राप्त ऊर्जा को प्राप्त कर उत्तराखण्ड विरोधी ताकतों से लोहा लेने को तैयार हो गए हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ऊर्जावान होकर गांव-गांव शहर-शहर तक महंगाई, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याओं से जनता को राहत दिलाने तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने को तैयार हैं।


सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को इस कैम्प फायर की बधाई दी तथा कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के उमंग और जोश को देख कर लग गया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पृथ्वीपाल चौहान, मीरा रावत, डाॅ. आरपी रतूडी, प्रभुलाल बहुगुणा, अमरजीत सिंह, दिवाकर चमोली, नरेशानन्द नौटियाल, शांति रावत, राव फारूख, राजेन्द्र राणा, ओम प्रकाश सती, संग्राम पुण्डीर, अनिल गुप्ता, संजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह राणा, कोमल बोरा, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, आशा टम्टा, दीप बोहरा, गरिमा दसौनी, साधना, अनुराधा तिवारी, प्रदीप जोशी, पूरन सिंह रावत, मंजूर बेग, जगमोहन सिंह भण्डारी, विनोद चौहान, अमित रावत, नीरज क्षेत्री, मोहित उनियाल,  आदि मौजूद रहे।

Related posts

राज्य स्थापना दिवस पर पांच हस्तियों को दिया गया उत्तराखंड गौरव सम्मान

admin

Uttarakhand Board Result उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का, जतिन और कमल रहे टॉपर

admin

उत्तराखंड : उच्च शिक्षा में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देहरादून में करेंगे शुभारंभ

admin

Leave a Comment