केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने पिछले दिनों 10th और 12th टर्म- 2 की तारीखों का एलान किया था। जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने 26 अप्रैल से परीक्षा की तिथि घोषित की है। आज इसी कड़ी में काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिशनेशंस की ओर से आयोजित होने वाली आईसीएसई और आईएससीआई की 10वीं और 12वीं की टर्म- 2 की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। हालांकि यह संभावित तिथि हैं। काउंसिल की ओर से मंगलवार शाम को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विद्यार्थी परीक्षा की तारीख संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
previous post