ICC World test championship 2023 : 𝐓𝐇𝐄 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 𝐀𝐔𝐒𝐓𝐑𝐀𝐋𝐈𝐀 : भारतीय खेल प्रशंसक निराश : ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बना चैंपियन, टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

ICC World test championship 2023 : 𝐓𝐇𝐄 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 𝐀𝐔𝐒𝐓𝐑𝐀𝐋𝐈𝐀 : भारतीय खेल प्रशंसक निराश : ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बना चैंपियन, टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण

World test championship 2023 India lost Australia champion

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हरा दिया है। इस तरह टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई। इस तरह कंगारूओं ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टाइटल अपने नाम किया।
टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे हार मिली। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये खिताब गंवाया था। भारत को इस फाइनल मैच में 209 रन से बड़ी हार मिली और उसे उप-विजेता बन कर संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम को मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय कंगारू टीम को जाता है, लेकिन खास तौर पर ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली और उनकी वजह से मैच में अंतर आया। रोहित शर्मा ने कहा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की और पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उसके बाद गेंदबाजों ने थोड़ा निराश किया और हेड और स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी की वजह से हम सतर्क हो गए और हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत तक लड़े। हमारी बल्लेबाजी थोड़ी लचर रही और बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर हम सफल नहीं हो पाए।


कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम मैच जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। इस मैच में हेड और स्मिथ ने जो साझेदारी की वो हमारे लिए घातक साबित हुआ। दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने कुछ गलत शॉट खेले। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर द्रविड़ ने कहा कि विकेट पर घास थी और लगा रहा था कि पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा। इंग्लैंड में बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। हमारे कुछ सेशन खराब रहे और इसका खमियाजा हमें भुगतना पड़ा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विदेशी धरती पर नहीं चल पाते इसके बारे में जब राहुल द्रविड़ से गांगुली ने पूछा तो उन्होंने कहा कि देखिए टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो टॉप 5 में खेल रहे हैं। सारे दिग्गज प्लेयर हैं और ये सारे बाद में लीजेंड माने जाएंगे। इन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं। हां कुछ चुनौतियां ऐसी रही है जहां हम ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर मैच अहम होता है तो इसको ध्यान में रखते हुए हमें काम करने की जरूरत है और अगर हम बॉलर को रन देंगे तो ही मैच जीतेंगे।

Related posts

अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, अभ्यर्थी एक महीने तक कर सकते हैं आवेदन, 17 अप्रैल को होगी परीक्षा

admin

कोविड काल के दौरान ट्रेनों में बंद की गई सेवा 14 फरवरी से फिर से होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

admin

VIDEO PM Modi Japan pm Fumio kishida Taste golgappe देसी व्यंजन का चखा स्वाद : बुद्ध जयंती पार्क सैर करने पहुंचे पीएम मोदी ने दोस्त के साथ खाए “गोलगप्पे” और हाथ से लस्सी भी बनाई, पहली बार इस अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment