कभी-कभी बैठे बिठाए लोगों को मुफ्त में ही फायदा हो जाता है। ऐसे ही एक घटना बिहार के गया में शनिवार को हुई। सड़क पर मछलियों की ऐसी लूट मची कि कोई पीछे नहीं रहा। गया जिले के अकौना गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर पश्चिमी दिशा से आ रही मछलियों से भरी एक ट्रक से अचानक सड़क पर मछलियां गिरने लगी। मछलियों को गिरते देख आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गई और सड़कों पर गिरी मछलियों को लूटने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। नेशनल हाईवे पर छटपटाती मछलियों को अधिक से अधिक बटोरने के लिए कोई बाल्टी तो कोई प्लास्टिक लेकर वहां पहुंच गए। किसी के पास कोई बोरी थी तो किसी के हाथ में कटोरा, कोई प्लेट लेकर ही वहां पहुंच गया। जिसको जो चीज मिली मछलियों को भर-भरकर अपने घर ले जा रहा था
पब्लिक की तो मानो लॉटरी लग गई, ट्रक में लदी सारी मछलियां सड़कों पर बिखर गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग मछलियों को लूटने के लिए टूट पड़े। जिससे जितना बन पड़ा वो उतनी मछलियां बटोरकर ले गया। नेशनल हाईवे पर इसकी वजह से जाम की स्थिति भी रही।
previous post