नेशनल हाईवे पर बैठे-बिठाए सैकड़ों लोगों की लग गई लॉटरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

नेशनल हाईवे पर बैठे-बिठाए सैकड़ों लोगों की लग गई लॉटरी

कभी-कभी बैठे बिठाए लोगों को मुफ्त में ही फायदा हो जाता है। ऐसे ही एक घटना बिहार के गया में शनिवार को हुई। सड़क पर मछलियों की ऐसी लूट मची कि कोई पीछे नहीं रहा। गया जिले के अकौना गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर पश्चिमी दिशा से आ रही मछलियों से भरी एक ट्रक से अचानक सड़क पर मछलियां गिरने लगी। मछलियों को गिरते देख आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गई और सड़कों पर गिरी मछलियों को लूटने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। नेशनल हाईवे पर छटपटाती मछलियों को अधिक से अधिक बटोरने के लिए कोई बाल्टी तो कोई प्लास्टिक लेकर वहां पहुंच गए। किसी के पास कोई बोरी थी तो किसी के हाथ में कटोरा, कोई प्लेट लेकर ही वहां पहुंच गया। जिसको जो चीज मिली मछलियों को भर-भरकर अपने घर ले जा रहा था‌
पब्लिक की तो मानो लॉटरी लग गई, ट्रक में लदी सारी मछलियां सड़कों पर बिखर गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग मछलियों को लूटने के लिए टूट पड़े। जिससे जितना बन पड़ा वो उतनी मछलियां बटोरकर ले गया। नेशनल हाईवे पर इसकी वजह से जाम की स्थिति भी रही।

Related posts


Monsoon Session राज्यसभा से ‘बिल्स ऑफ लैडिंग’ विधेयक पास

admin

Fir against Atiq Ahmed : अतीक अहमद को एक बार फिर से यूपी पुलिस सड़क मार्ग से गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया ने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं, देखें वीडियो

admin

विधानसभा के बाद राज्यसभा चुनाव भी इसी महीने, इन राज्यों की 13 सीटों पर मुकाबला

admin

Leave a Comment