(Delhi LG VK saksena 12 IAS officer transfer) : शुक्रवार सुबह से सीबीआई की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति समेत कई मामलों में 12 घंटे से पूछताछ करने में लगी हुई है। वहीं सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं भाजपा की ओर से दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा ने मोर्चे पर डटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी सीबीआई की पूछताछ को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी खूब ट्रेंड हो रहा है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार शाम को दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिए हैं। यह आदेश तब आया है, जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी फिलहाल दिल्ली में सीबीआई की आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापे और पूछताछ को लेकर सियासत गर्म रहेगी। मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
next post