Accident : यूपी में हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, 13 घायल, सभी लोग शादी-समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Accident : यूपी में हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, 13 घायल, सभी लोग शादी-समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन और डीसीएम की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुरादाबाद के दलपतपुर-काशीपुर हाइवे पर यह भीषण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भांजी की शादी में परिवार भात देने के लिए निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और अन्य अधिकारी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायल और मरने वाले अधिकतर लोग भोजपुर थाने के कोहरबाकू गांव के रहने वाले हैं।

कोहरबाकू गांव के रहने वाले शब्बीर अहमद के बहनोई अंसारी हुसैन रामपुर की स्वार तहसील के खेमपुर गांव में रहते हैं। रविवार को उनकी भांजी की शादी थी। शब्बीर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वाहन से भात देने के लिए खेमपुर जा रहे थे। दलपतपुर-काशीपुर रोड पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने से ट्रक ने पिकअप (मिनी लोडर) ने टक्कर मार दी। पिकअप खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंचे लोग और सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकाला। आठ की बालिका बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रबिया, आरिफा, हनीफा ने अस्पताल में दम तोड़ा। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एक पिकअप से लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

Related posts

21 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

20 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश 17000 शिक्षकों की होगी भर्ती

admin

Leave a Comment