16 मार्च, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

16 मार्च, बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 16 मार्च 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – मघा
योग – धृति
करण- तैतिल
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
?सूर्योदय- 6:10
?आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- होलिका दहन-गुरुवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:03 से 10:32 एवं 12:01 से 1:30 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— पू.भा. नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
श्रवण कुमार का मृत्यु राजा दशरथ के हाथ हुई थी ।
? राहु काल :- दिन के 12:07 से 01:37 बजे तक ।


??आज का सुविचार??


अच्छे दिनों के प्राप्ति के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ।



16 मार्च का राशिफल—


मेष: जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें l कामकाज के लिए दिन अच्छा है l मेहनत पर भरोसा रखें l खर्चों पर नियंत्रण रखें l घर में सुख-शांति बनी रहेगी l गाय को हरा चारा खिलाएं l

वृषभ: आज आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे l परिवार को समय देंगे l कामकाज पर ध्यान दें। तनाव का सामना करना पड़ सकता है l प्रेम में सफलता मिलेगी l सेहत बेहतर होगी l गणेश जी की पूजा करें l


मिथुन: भाग्य के सहारे न रहे l स्वयं पर भरोसा रखें l दोस्तों के साथ दिन बीतेगा l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l प्रेम संबंधों में गरमाहट रहेगी l इनकम बढ़ेगी l गणेश जी को पान भेट करें l

कर्क: दोपहर तक मानसिक तनाव रह सकता है l उसके बाद दिन अच्छा बीतेगा l कोई अच्छी खबर मिल सकती है l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l धन लाभ होगा l प्रेम में साथी का दिल जीत सकते हैं l हरे कपड़े पहने ।


सिंह: आज दोपहर तक मन प्रसन्न रहेगा, हर काम में सफलता मिलेगी किन्तु दोपहर बाद मानसिक चिंता बढ़ सकती है l पैसो का लेन देन सोच समझ कर करें l विरोधी परेशान कर सकते हैं l भगवान नारायण की पूजा करना शुभ होगाl

कन्या: मानसिक तनाव कम होगा l दिमाग तेज़ चलेगा l कुछ नया करने की कोशिश करेंगे l कठिन समस्याओं का समाधान होगा l रिश्तों में सुधार होगा और परिवार का सहयोग मिलेगा l गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं l

तुला: आज आमदनी अधिक और खर्च कम होगा l काम पर पूरा फोकस करें l सेहतमंद महसूस करेंगे l भाग्य का साथ मिलेगा l प्रेम में सफलता प्राप्त होगी किन्तु परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी l संतान के काम बनेंगे l माँ दुर्गा को पुष्प अर्पित करें l

वृश्चिक: मन प्रसन्न रहेगा l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l कुछ नयी योजना बनाएंगे l भावुकता में ना बहें l काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l गणेश जी को पान चढ़ाये l


धनु: सेहत में मजबूती रहेगी l बुद्धि का साथ मिलेगा l भाग्य प्रबल रहेगा l बेवजह खर्च बढ़ सकता है l वाहन सावधानी से चलाये l मन में कोई न कोई चिंता लगी रहेगी l शिवलिंग पर जल अर्पित करें l

मकर : आज मन प्रसन्न रहेगा l प्रेम में रोमांस बढ़ेगा l गृहस्थ जीवन में भी तनाव कम होगा l कानूनी मामले में सावधानी रखें l कामकाज बेहतर रहेगा l गणेश जी को हरी दूर्वा चढ़े l

कुंभ: आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे l आमदनी बढ़ेगी l मेहनत का फल मिलेगा l रिश्तों में सुधार होगा l जीवनसाथी का साथ मिलेगा l पैसा आएगा और खर्च भी होगा l मूंग की दाल दान करें l

मीन: आज तनाव बढ़ेगा l अधिक खर्च की वजह से परेशान रहेंगे l किन्तु व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे l रिश्तों में प्रेम रहेगा l गुस्से पर नियंत्रण रखें l सेहत अच्छी रहेगी l गणपति जी के दर्शन करने मंदिर जाए।

Related posts

17 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

30 जनवरी रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

20 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment