7 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

7 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 07 अगस्त 2024

दिन:- बुधवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – वर्षा

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – श्रावण

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- तृतीया 

नक्षत्र – पू.फा.

योग – परिघ

करण- तैतिल 

दिशा शूल- उत्तर दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:28

🌑सूर्यास्त:- 6:39

🌞पाक्षिक सूर्य- आश्लेषा नक्षत्र में ।

🌺आज का व्रत व विशेष:- मधुश्रावणी व्रत समाप्ति (टेमी) ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

    शंख चूड़ की हड्डी से शंख की उत्पत्ति हुई थी ।

🌚 राहु काल:- दिन के 12:04 से 1:42 बजे तक ।

       🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जिंदगी की सबसे अच्छी किताब स्वयं को पढ़ना है ।

7 अगस्त का राशिफल —-

मेष 

आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है, विशेषकर स्वास्थ्य में काफी लाभ दिखाई पड़ेगा। आज अपनी वाणी से आप लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे, जिस कारण आपका कोई पुराना बिगड़ा हुआ कार्य बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लाभ के चांस बन रहे हैं। परिवार में आपके किसी विशेष निर्णय से लोग प्रभावित होंगे, जिससे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

वृषभ 

आप आज कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं, जिससे आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। आज आपके संपर्क के लोग आपसे धोखा कर सकते हैं और आपको किसी बड़े षड्यंत्र में फंसा सकते हैं, अच्छा होगा सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का फेरबदल करना इस समय आपके लिए ठीक नहीं है। व्यापार-व्यवसाय में गिरावट की स्थिति महसूस होगी। पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं।

मिथुन 

आज आप वाहन आदि संभाल कर चलाएं, नहीं तो आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अस्थिर रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा डिसीजन आप गलत ले बैठेंगे। इस वजह से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में भी आपके विरोधी बढ़ेंगे। परिवार के स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।

कर्क 

आज आपके मन में काफी नए-नए विचार आएंगे, उन्हें क्रियान्वित करने के लिए आज आप अपने सहयोगियों से मदद मांग सकते हैं। आज के दिन आपको कोई विशेष लाभ होने वाला है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी बड़े पार्टनर के साथ आपकी डील हो सकती है, जिससे आगामी समय में बड़े मुनाफे का योग बनेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए खुशखबरी से भरा रहेगा। यदि आपने नौकरी के लिए कोई एग्जाम दिया है, तो आज आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, इसके लिए तैयार रहें। साथ ही आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिससे आगामी समय में आपको बड़ा फायदा मिलेगा। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आज आपको बड़े सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।

कन्या 

आज के दिन आपको स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानियां महसूस होंगी। कोई पुराना रोग फिर से उभर कर सामने आ सकता है, जिस कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ बड़ी डील करना आज आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं, पार्टनर और बच्चों के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी।

तुला 

आज आपका मन नेगेटिव विचारों से भरा रहेगा, किसी की अच्छी बात भी आज आपको बुरी लगेगी। आज आप अपने लिए कुछ नए विवाद खड़े कर सकते हैं। यदि विवादों से बचाना है, तो आज अपनी वाणी पर संयम रखें। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लेनदेन से बचें। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से दूर रहें, नहीं तो आप बड़े नुकसान में पहुंच सकते हैं।

वृश्चिक 

आज यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। लेकिन किसी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास करना आपको गहरे नुकसान में पहुंचा सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई भी बड़ी डील करें, तो कागजी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें, तभी कोई निर्णय लें। आज पार्टनर से अपने मन की बात कहना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।

धनु 

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिस कारण आपका मन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा रहेगा। आज आपका मन शांत रहेगा। अपने जीवन के लिए आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिसमें सभी लोग साथ देंगे। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपको अपना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। परिवार के लिए आज आप कुछ बचत कर सकते हैं।

मकर 

आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है, जिस कारण आप काफी परेशान दिखाई पड़ेंगे। साथ ही आप आर्थिक स्थिति से परेशान हो सकते हैं। आज आप व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा उलट फिर न करें। न ही किसी बड़े निवेश का सोचें, नहीं तो आप गहरे नुकसान में पहुंच सकते हैं। आज परिवार के साथ अपनी पर्सनल बातें साझा न करें, नहीं तो आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। परिवार के लिए आज आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आपके बने बनाए काम बिगाड़ सकते हैं। आज किसी भी प्रकार का विवाद करना आपके लिए भारी नुकसानदायक रहेगा, अच्छा होगा वाणी पर कंट्रोल रखें। आज अपने अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में सामान्य स्थिति रहेगी। परिवार में विरोधी बढ़ेंगे, पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

मीन 

आज आप अपने पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं, जिस कारण आपका परिवार और आप काफी प्रभावित होंगे। आज स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में आप किसी बड़े डील का हिस्सा बन सकते हैं, जिस कारण आय के स्रोत बढ़ेंगे। परिवार में आपसी विवाद खत्म होंगे व सामंजस्य की स्थिति नजर आएगी। पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Related posts

Breaking UP Atik Ahmed Ashraf Ahmad Shoot out Killer Shift : अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट

admin

(Robbie Coltrane passes away fans sad) : हॉलीवुड के ग्रेट एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन नहीं रहे, फिल्म हैरी पॉटर में निभाए किरदार से दुनिया में हुए लोकप्रिय

admin

19 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment