13 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

13 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 13 फरवरी 2024

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- मंगलवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र – उ.भा.
योग – सिद्ध
करण- वणिज
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:35
🌑सूर्यास्त:- 5:50
🌞पाक्षिक सूर्य- धनिष्ठा नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति बुधवार दि. के 4:13 में ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- सरस्वती पूजा- बुधवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
नरकासुर वाराह अवतार के समय उत्पन्न हुआ था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 3:01 से 4:26बजे तक ।

  🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

जब किसी को देने के लिए कुछ ना हो तो उसे प्रेम और सम्मान दे यही बड़ा धन है ।

13 फरवरी का राशिफल—-

मेष

आज का दिन आपका खुशखबरी से भरा रहेगा। जॉब के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलने के चांस हैं। साथ ही स्वास्थ ठीक रहेगा। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। साथ ही आपसी मतभेद दूर होंगे।

वृषभ

आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां महसूस हो सकती हैं। आपका पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। साथ ही व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य कारणों से मन चिंतित रहेगा। परिवार में अपनों से कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता है।

मिथुन

आज आप कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती हैं। मौसमी बीमारियों से आप और आपका परिवार पीड़ित रहेगा। साथ ही व्यापार में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क

आज आपका मूड अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको लाभ महसूस होगा। परिवार या मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। ससुराल पक्ष से व्यापार में बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है, जिससे कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे। साथ ही परिवार में बहुत दिनों से चल रहा विवाद आज खत्म होगा।

सिंह

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। नौकरी आदि के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार में कोई नया ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

कन्या

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। कोई पुरानी योजना आज आपकी साकार हो सकती है, जिसमें आपके सहयोगी वर्ग का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही परिवार में चल रही पुरानी बातों को आज आप खत्म करने की पहल कर सकते हैं।

तुला

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी और मानसिक तनाव रहेगा। कोई नया कार्य आज शुरू न करें नहीं, तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परिवार में झगड़ा हो सकता है।

वृश्चिक

आज आपका अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। साथ ही किसी बड़े काम का ऑफर मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

धनु

आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें नहीं, तो हानि उठाना पड़ सकती है। विशेषकर कर्ज से बचें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसके अलावा परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।

मकर

आज आप कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर से दबाव महसूस करेंगे। साथ ही किसी कार्य के लिए अत्यधिक परिश्रम करेंगे, लेकिन सफलता में समय है। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विवाद से दूर रहें बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ

आज पत्नी और बच्चों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। बहुत दिनों बाद परिवार के साथ यह आपके लिए आनंददायक क्षण होंगे। इससे परिवार में चल रहे विवाद में विराम लगेगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में पार्टनर्स का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही परिवार में मांगलिक कार्य के योग हैं।

मीन

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मित्र और परिवार के लोगों का सहयोग कार्यक्षेत्र में प्राप्त होगा। अपने धन की रक्षा करें। व्यापार में लाभ के योग हैं। परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। साथ ही विवाद से दूर रहें।

Related posts

Himachal Tragedy : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, देखें वीडियो

admin

Gangotri Bus accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : गंगोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

admin

चार धाम मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीएम धामी ने संवेदनशील मार्गों पर शुरू की नई व्यवस्था

admin

Leave a Comment