24 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

24 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 24 मार्च 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – सिद्धि
करण- भद्रा
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
?सूर्योदय- 6:03
?आनेवाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत – सोमवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:02 से 6:02 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
विभीषण की पत्नी का नाम सरमा था ।
? राहु काल :- दिन के 01:36 से 3:07 बजे तक ।


??आज का सुविचार??

जिसमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पिछे एक न एक जन सैलाब होता है ।



24 मार्च का राशिफल—-



मेष: आज दिन मिलाजुला रहेगा l आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है l सोच समझ कर निवेश करे l व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा l मित्रों के साथ घूमने का प्रोग्राम बनेगा l उल्टा सीधा खाने पीने से गैस बदहजमी का शिकार हो सकते हैं l सावधानी रखें l परिवार से सहयोग मिलेगा l

वृषभ: आज मन प्रफुल्लित रहेगा l आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं l किसी नयी योजना का लाभ उठा सकते हैं l छोटी मोटी यात्रा कर सकते हैं l छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के बेहतर परिणाम मिलेंगे l जीवन साथी से दूरी बन सकती है l वाणी पर संयम रखें l

मिथुन: आज आप ऊर्जावान रहेंगे l आपका मन आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा l जिसकी वजह से विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे l आज आपका कोई भी काम निष्फल नहीं जाएगा समय आने पर आपको फायदा होगा l आज नाम और शोहरत बढ़ सकती है l परिवार में प्रेम रहेगा l स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दे l

कर्क: आज का दिन आप खाली नहीं बैठेंगे l आज आप किसी न किसी काम में व्यस्त रहने वाले हैं l सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे आत्मविश्वास से आराम से पूर्ण होंगे l आय के नए स्रोत बनेंगे l परिवार के साथ बैठकर मन हल्का होगा l संतान के तरफ से चिंता दूर हो सकती है l प्रेम के लिए दिन अच्छा है l

सिंह: आज कुछ सोच विचार में दिन गुजरेगा l किसी खास चुनौती का सामना नहीं होगा किन्तु काम काज के सिलसिले में कुछ गंभीर विचार कर सकते हैं l जितना हो सके सकारात्मक रहे l आर्थिक विकास होगा l कुछ नया सीखने व करने का मन बनेगा l परिवार में मतभेद उभर सकता है l संयम बरतें l लव लाइफ के लिए दिन खुशियों भरा रहेगाl

कन्या: आज व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में प्रसन्नता रहेगी l आज आय के विभिन्न स्रोत बनेंगे। धन लाभ होगा l कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होने से लाभ होगा l आज परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा l बच्चों की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे l पति पत्नी आपस में बहस से बचने का प्रयास करें l

तुला: आज दिन दरमियान बितेगा l आज आपको सबका सहयोग मिलेगा l पैसों का आवागमन लगा रहेगा l कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी l आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं l माता पिता से नाराजगी रहेगी l पति पत्नी में प्रेम बढ़ेगा l अविवाहितों को शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक: आज मन परेशान रह सकता है l मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है l परिस्थितियों से समझौता करना पड़ेगा l छोटी मोटी यात्रा हो सकती है l कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l धन लाभ होगा l परिवार में मतभेद उभर सकते हैं l क्रोध पर नियंत्रण करने की कोशिश करें l

धनु: आज आप स्वयं को कठिन परिस्थितियों में घिरा महसूस कर सकते हैं l आपको घर और कार्यालय में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l बेकार की बहस में न पड़े l धैर्य रखे l छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दे l सोच समझ कर बोले l दिन निकल जाएगा l

मकर: दिन की शुरुआत में परेशानी का अनुभव करेंगे लेकिन जेसे जेसे दिन आगे बढ़ेगा आप आश्वस्त होते जाएंगे l मन प्रसन्न हो जाएगा कार्यालय में सफलता मिलेगी l शाम को मित्रों के साथ घूमने फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं l जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे l

कुंभ: आज आप प्रत्येक कदम सोच समझ कर उठाए l मेहनत अधिक और परिणाम कम मिलेंगे l भावना में बह कर कोई फैसला न ले, बुद्धि का इस्तेमाल करें l मित्रों की मदद से धन लाभ होगा l किसी विवाद में न पड़े l दिन सामान्य रहेगा l परिवार के सदस्यों के साथ शांति से रहें l

मीन: आज का दिन शांतिपूर्ण ढंग से गुजरेगा l ऑफिस में काम काज सामान्य रहेगा l किन्तु धन के मामले सुलझ सकते हैं l आमदनी में इजाफा होगा l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l वैवाहिक जीवन में संतोष का अनुभव करेंगे l किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l भावनात्मक संबंधों में सुधार होगा l संतान सुख की प्राप्ति होगी।

Related posts

सुरकंडा रोपवे शुरू, अब देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में होगी आसानी

admin

26 सितंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Tejas Fighter Plane Crashed: तेजस फाइटर जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान आग गोले में तब्दील हुआ, दोनों पायलटो ने कूद कर बचाई अपनी जान

admin

Leave a Comment