17 अप्रैल, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

17 अप्रैल, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

🌼🌺आज का पंचांग🌼🌺


दिनांक – 17 अप्रैल 2025

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत् – 2082

अयन – उत्तरायण

ऋतु – बसन्त

मास – वैशाख

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्थी दोपहर 03:23 तक तत्पश्चात् पञ्चमी

नक्षत्र – ज्येष्ठा पूर्ण रात्रि तक

योग – वरीयन् रात्रि 12:50 अप्रैल 18 तक तत्पश्चात् परिघ

राहुकाल – दोपहर 02:15 से दोपहर 03:50 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)

सूर्योदय – 06:17

सूर्यास्त – 07:01 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)

दिशा शूल – दक्षिण दिशा में

ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:47 से प्रातः 05:32 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:14 से दोपहर 01:05 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 अप्रैल 18 से रात्रि 01:01 अप्रैल 18 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)

विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)




                 🌼आज का सुविचार 🌼


अच्छे संस्कार और अच्छा व्यवहार आपकी वह कमाई है,
जो जिंदगी भर आपके काम आती है।



17 अप्रैल का राशिफल ——





मेष


आज का दिन आपका खुशखबरी से भरा रहेगा। जॉब के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलने के चांस है। साथ ही स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। आज आपसी मतभेद दूर होकर परिवार में एक शानदार माहौल देखने को मिलेगा।


वृषभ




आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां महसूस हो सकती हैं। आपके पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं, हो सकता है आपको व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़े। स्वास्थ्य कारणों से भी मन चिंतित रहेगा, परिवार में अपनों से कुछ बातों पर मतभेद बन सकता है।


मिथुन



आज आप कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी परिवार में आ सकती है। मौसमी बीमारियों से आप और आपका परिवार पीड़ित हो सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में इस समय गिरावट का दौर नजर आएगा।


कर्क


आज आपका मूड अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको लाभ महसूस होगा। परिवार या मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने आज आप जा सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद आज आपको मिल सकती है, जिससे कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में बहुत दिनों से चल रहा विवाद आज खत्म हो सकता है।


सिंह


आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में भी कोई नया बना कार्य का आज आपको ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा, परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। मित्रों से आर्थिक लाभ मिलेगा।


कन्या


आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, स्वास्थ्य आपका आज बिगड़ सकता है। किसी न्यायालय पक्ष के कार्य में आपको हानि उठानी पड़ सकती है, विरोधी सक्रिय होंगे। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम आज न उठाएं, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें, वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से दूर रहें।


तुला


आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी व मानसिक तनाव आपको महसूस होगा। आप कोई नया कार्य शुरू आज न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफलता हाथ लगना मुश्किल है। परिवार में झगड़ा हो सकता है, पार्टनर से मतभेद होंगे।


वृश्चिक



आज आपका कहीं अपने परिवार के साथ बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। आज कोई बड़े काम का ऑफर को मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।


धनु


आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें, नहीं तो हानि उठाना पड़ सकती है, विशेषकर कर्ज से बचें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पार्नटर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, परिवार में कोई नया मेहमान आएगा। व्यापार में सहयोगी लोगों के साथ छोड़ने से धन हानि होगी।


मकर



आज आप कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर से दबाव महसूस करेंगे। आप किसी कार्य के पूर्ण होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करेंगे, लेकिन सफलता मिलना थोड़ा कठिन होगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। परिवार में वाद-विवाद से दूर रहें, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


कुंभ


आज परिवार के साथ आप बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं। बहुत दिनों बाद परिवार के साथ यह आपके लिए आनंददायक क्षण होंगे। विवाद में विराम लगेगा और कार्यक्षेत्र में भी आज सहयोगी पार्टनर का सहयोग आपको प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति में लाभ दिखेगा, परिवार में कोई मांगलिक कार्य का योग बन सकता है।


मीन


आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मित्र और परिवार के लोगों का सहयोग आपको कार्यक्षेत्र में मिलेगा। यात्रा आदि पर अपने सामान और धन की रक्षा करें। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं।

Related posts

27 जुलाई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

तीन साल के जश्न में पीएम मोदी ने सीएम धामी को  “2027” का भी दिया बधाई संदेश

admin

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker and Sarabjot singh Bronze Medal 🥇 : पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और मेडल जीता, मनु भाकर और सरबजीत की जोड़ी ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया

admin

Leave a Comment