दिनांक:- 29 अक्टूबर 2023
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:- रविवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – अश्विनी
योग – सिद्धि
करण- बालव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:03
🌑सूर्यास्त:- 5:20
🌞पाक्षिक सूर्य— स्वाती नक्षत्र में ।
🌹आज का व्रत व विशेष:- कार्तिक मास स्नान आरंभ ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
कार्तिक मास में दाल नहीं खाना चाहिए ।
🌚 राहु काल:- सायं के 3:56 से 5:20 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
जबतक जीवन है सीखते रहें क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है ।
29 अक्टूबर का राशिफल—–
मेष
आज का दिन अच्छा रहेगा, आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी भी आपके पक्ष में नजर आएंगे, जिस कारण आपका हर काम सहजता से पूर्ण होने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृषभ
आज आप कुछ बातों को लेकर परेशान रह सकते हैं, आपका मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्गों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी। कोई पुराना बड़ा काम हाथ से छूट सकता है। परिवार में पत्नी और बच्चों से मतभेद हो सकते हैं। आज कोई भी डिसीजन न लें।
मिथुन
आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। आपके सोच हुए कार्य पूर्ण होंगे। आज आप किसी नए कार्य की नींव रख सकते हैं, जिसमें आपको अपने मित्रों रिश्तेदारों से आर्थिक मदद मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति अच्छी रहेगी आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।
कर्क
आप किसी विशिष्ट कार्य के लिए बाहर की यात्रा आदि पर जा सकते हैं, परंतु वाहन चलाने में सावधानी बरतें। नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई पड़ेगा। किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आज आपके हित में नहीं रहेगा।
सिंह
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, किसी पुराने मित्र से मिलना होगा। आज आपका मन प्रसन्न चित्त रहेगा। आज आपका कहीं बाहर धार्मिक यात्रा पर जाने का विचार बन सकता है। घर में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, किसी विशेष गेस्ट का घर पर आना होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा आर्थिक परिवर्तन आज आप कर सकते हैं। शेयर मार्केट में पैसे लगाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म होगा।
कन्या
आज आप अपने किसी विशिष्ट व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे आपको जीवन में नया मार्गदर्शन मिल सकता है। स्वास्थ्य के चलते आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी। व्यापार-व्यवसाय में आज कोई बड़ा परिवर्तन न करें, नहीं तो नुकसान होने के चांस ज्यादा है। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। परिवार में पैतृक संपत्ति के कारण आपसी झगड़े की स्थिति निर्मित हो सकती है।
तुला
आज का दिन आपका मन अशांत रहेगा, जिस कारण आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। आज आप कोई बड़ा डिसीजन बिना किसी के सलाह के ना लें और न ही अपना डिसीजन परिवार पर थोपे, नहीं तो आपका विरोध हो सकता है। आज व्यापार-व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन पत्नी और बच्चों के लिए आप शॉपिंग कर सकते हैं, साथ ही कहीं बाहर जाने का परिवार के साथ मौका बन सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य कारणों के चलते आप कुछ परेशान रह सकते हैं। आज बाहर के खानपान से बचें, नहीं तो आप मौसमी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आज कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर बाद में बात की स्थिति बन सकती है। पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का मन बन सकता है।
धनु
आज आप लंबी यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें, नहीं तो चोट आदि लग सकती है। कोई नया काम शुरू करें तो सहयोगियों के बारे में जानकारी उठा लें। व्यापार में बड़ा निवेश करना आज आपके लिए ठीक नहीं होगा। नया वाहन आदि खरीदने का मन बन सकता है। परिवार में पत्नी और बच्चों के लिए आपको कहीं बाहर शिफ्ट होना पड़ सकता है।
मकर
आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है, जिस कारण आप काफी परेशान दिखाई पड़ेंगे। साथ ही आप आर्थिक स्थिति से परेशान हो सकते हैं। आज आप व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा उलट फिर न करें, न ही किसी बड़े निवेश का सोचें, नहीं तो आप गहरे नुकसान में पहुंच सकते हैं। आज परिवार के साथ अपनी पर्सनल बातें साझा न करें, नहीं तो आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।
कुंभ
आज आपका दिन अच्छा रहेगा स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है। मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खानपान पर नियंत्रण रखें। आज आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं। किसी लड़की को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें। शेयर मार्केट आदि में बड़ा निवेश न करें। वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें, परिवार में मतभेद दूर होंगे।
मीन
आज आपके व्यापार-व्यवसाय में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं। कहीं से पुराना रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप या डील हो सकती है, जिससे आर्थिक स्रोत के नए रास्ते बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं।।